Monday, November 18, 2019

Teach me

मुझे भी सिखा दो

मुझे भी सिखा दो, प्यार का दिखावा करना।
मैं प्यार करता हूँ, दिखावा मुझे नहीं आता।
अपना बना कर, धोखा कैसे देते हैं किसी को। 
मुझे भी सिखा दो, ये फरेब मुझे नहीं आता।
कैसे खेलते हैं लोग, किसी के मासूम जज्बात से।
मुझे समझना है, ये दिल तोड़ना मुझे नहीं आता। 
क्यों तन्हा छोड़ कर, किसी को गमजदा करते हैं।
मुझे भी सिखा दो, यूँ साथ छोड़ना मुझे नहीं आता। 
कैसे अपना बनकर, किसी को लूट लेते हैं।
मुझे भी सिखा दो, ये कुफ़्र करना मुझे नहीं आता।
दुनिया बदल चुकी है, बस मैं नहीं बदल पाया।
मुझे भी सिखा दो, इस तरह से जीना मुझे नहीं आता।