Saturday, November 2, 2019

Family

हमारा परिवार, प्यारा परिवार।
हम सबके, जीवन का आधार। 
हर सदस्य के हैं, अपने विचार।
कभी होता है प्यार, तो कभी तकरार।
पर रहते हैं साथ, चाहे कोई हो बात।
फिर सुख के दिन हों, या दुःख की रात।
देश और समाज की, इकाई है परिवार। 
बिना परिवार, सूना सब संसार।