I am trying to depict real face of our society by means of fictional stories based on real life incidents. I am trying to show how social evils destroy society, different mindsets of people on such issues, and how humanity still exists in hearts of people despite such conditions. I also write articles on different subjects.
Wednesday, December 25, 2019
After a certain time
Wednesday, December 4, 2019
Nature
गौर करो तो पेड़-पौधों में भी जान है।
प्रकृति के हर कण की अपनी पहचान है।
कुदरत का हर रंग रूप बड़ा निराला है।
सब जड़-चेतन इस प्रकृति की ही संतान हैं।
इस धरती पर सबका बराबर अधिकार है।
ईश्वर को अपनी हर रचना से प्यार है।
फिर क्यों हम जंगलों को मिटा रहे हैं।
तरक्की के लिए प्रदूषण फैला रहे हैं।
यदि ऐसे ही हम पर्यावरण मिटायेंगे।
अपने बच्चों को कैसी धरती देकर जायेंगे।
आओ मिलकर पर्यावरण बचाएं हम।
अपनी आदतें बदलें और वृक्ष लगाएं हम।